Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Supaul- "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारम्भ, 02 अक्टूबर तक जिले के सभी174 ग्राम पंचायतों को ODF प्लस मॉडल गाँव घोषित करने का लक्ष्य

सुपौल । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के अन्तर्गत समुदाय के भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जागरूकता हेतु भारत सरकार द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारम्भ आज शुक्रवार 15 सितम्बर 2023 को किया गया है, जो 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक संचालन किया जाना है।

 जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल कौशल कुमार एवं अध्यक्षा जिला परिषद सुपौल कमला देवी के द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


 साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों से अनुरोध किये है कि 15 सितम्बर 2023 से "स्वच्छता ही सेवा” अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने अपने प्रखंडों, पंचायतों में ODF प्लस के प्रति सामुदाय की जागरूकता हेतु दैनिक गतिविधि करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि जिले के सभी ग्राम पंचायत के गाँवों को ODF प्लस मॉडल गाँव घोषित करते हुए सम्पूर्ण जिले के 174 ग्राम पंचायतों के सभी गाँवों को 02 अक्टूबर 2023 तक ODF प्लस मॉडल गाँव घोषित किया जा सके।

 

15 सितम्बर से चलने वाले दैनिक गतिविधि का क्रियान्वयन अपने-अपने पंचायतों के सभी गाँवों में करना सुनिश्चित करेंगे। "स्वच्छता ही सेवा' अभियान के दौरान वॉल राइटिंग, पेंटिंग, गाँव में व्यापक रूप से सफाई अभियान, स्वच्छता लीग 20 सफाई कर्मी का स्वास्थ्य शिविर, ODF प्लस स्थायित्व अभियान स्कूल आधारित गतिविधियों, स्वच्छता की कक्षा, चुप्पी तोड़ो चर्चा करो स्वस्थ रहो. स्कूल में चित्रकला एवं निबंधन प्रतियोगिता संध्या चौपाल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जीविका आधारित जनजागरूकता अभियान, हमारा स्वच्छ गाँव सेल्फी प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियाँ किया जाना है। 

आज के कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया एवं ODF प्लस के क्रियान्वयन में बेहतरीन कार्य करने वाले जिला के कुल 14 मुखिया जी को जिला पदाधिकारी एवं अध्यक्षा जिला परिषद के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया। 

प्रशस्ति पत्र पाने वाले 14 मुखिया में प्रखंड बसंतपुर से 01, पिपरा से 01, त्रिवेणीगंज से 02, सुपौल से 02, छातापुर से 02, सरायगढ़-भपटियाही से 01, निर्मली से 01, प्रतापगढ़ से 01, मरौना से 01 किशनपुर से 01 एवं राघोपुर से 01 को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

    इस कार्यक्रम के दौरान ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन आधारित फिल्म का प्रर्दशन कर सभी प्रतिभागी की क्षमताबर्द्धन किया गया। आज के "स्वच्छता ही सेवा शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला सलाहकार (CB&IEC) सुपौल श्री सुभाष कुमार के द्वारा PPT के माध्यम से पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज के कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुपौल, श्री ऋषव, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुपौल एवं DWSC के अन्य पदाधिकारी/ जनप्रतिनिधी अध्यक्षा जिला परिषद, मुख्य पार्षद नगर परिषद, प्रमुख, मुखिया एवं प्रखण्ड समन्वयक स्वच्छता उपस्थित थे। यह जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। 












कोई टिप्पणी नहीं