Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

72 घंटे पूर्व भारत नेपाल की सीमा होंगी सील, नेपाल मे स्थानीय चुनाव को लेकर निर्णय

  • इंडो नेपाल कोऑर्डिनेशन बैठक का किया गया आयोजन
  • भारत तथा नेपाल के उच्चाधिकारी  हुए शामिल 


अररिया (बिहार)। गुरुवार को नेपाल के बिराटनगर के होटल नेपालरिका में इंडो नेपाल कोऑर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारत तथा नेपाल के उच्चाधिकारी शामिल हुए. गुरुवार को हुई बैठक मौरंग नेपाल के सीडीओ काशीराज दहाल के नेतृत्व में आयोजित की गई वही भारत से गये अधिकारियों का नेतृत्व अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने किया. सर्वप्रथम बैठक के लिये भारत से आए सभी अधिकारियों का सीमा पर मौरंग के सहायक सीडीओ शरद पौखरेल ने स्वागत किया. वही सीमा से बैठक स्थल पहुचने पर सभी अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद बैठक हॉल में पहुचने के बाद अररिया जिलाधिकारी तथा मौरंग के जिलाधिकारी का सभी अधिकारियों के साथ परिचय करवाया गया तथा इसके बाद मुख्य एजेंडे पर वार्ता आरंभ की गई.

निकाय चुनाव को ले 72 घंटे पूर्व सीमा को सील करने, सीमा सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर की गई वार्ता

 इंडो-  नेपाल संयुक्त कोऑर्डिनेशन बैठक में सीमा पर दोनो देशों के सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त गश्ती तथा निकाय चुनाव के मद्देनजर सीमा को 72 घंटे पूर्व सील करने की बात कही गई. ज्ञात हो की नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव 13 मई को होनी है. वही बैठक में दोनो देशों के असामाजिक तत्वों व क्रिमिनलो के किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद एक दूसरे देश भागने पर रोकथाम और नियंत्रण करने पर जोर दिया गया. वही सीमा से हथियार, गोला बारूद, मादक प्रदार्थ सहित अन्य वस्तुओं के तस्करी पर रोक के साथ ही साथ सूचना आदान प्रदान पर जोड़ दिया गया. वही बैठक में भारत के और से अररिया जिलाधिकारी सहित एसपी अशोक कुमार सिंह,  एसएसबी 52 वी बटालियन के सेकेंड इन कमांड ब्रजेश कुमार, एसएसबी 56 वी बटालियन के सेकेंड इन कमांड कस्तूरी लाल, अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला, अररिया तथा फारबिसगंज के एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा रामपुकार सिंह सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

कोई टिप्पणी नहीं