Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar:-नेपाल मे 13 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दोनों देश के सीमावर्ती पुलिस की हुई बैठक।





जोगबनी, (राज टाइम्स )

नेपाल के विराटनगर में 13 मई को होने वाले नगर निकाय की चुनाव को लेकर सीमा पर सख्ती तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने हेतु सोमवार को जोगबनी स्टेशन के सभाकक्ष में सीमावर्ती दोनों ओर के पुलिस अधिकारियों की बैठक कर चुनाव के दिन सुरक्षा की रणनीति तैयार किया गया।बैठक के बाद एसएसबी के सहायक सेनानायक सुरज गायकवाड़ ने कहा कि नेपाल में निकाय चुनाव के मद्देनजर बैठक किया गया ।बैठक में सख्ती बरतने पर विशेष चर्चा करते हुए रणनीति तय की गई ।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न को लेकर भारतीय क्षेत्र में सक्रियता बरतने का आग्रह किया गया है।उन्होंने बताया कि बुधवार से तीन दिन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सील रहेगी।बैठक में नेपाल की ओर से नेपाल आर्म्स फोर्स के निरीक्षक भूपेंद्र मांझी निरौला,रानी थाना निरीक्षक महेंद्र दरमाल,जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद, जीआरपी थानाध्यक्ष रामवचन सिंह, अर्जुन सिंह सहित एसएसबी,स्थानीय पुलिस, आरपीएफ एवं नेपाल के अधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं