Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar- अधिक नशे की डोज से गई युवक की जान , परिजनों ने लगाया आरोप, गांव के ही भूमाफिया ने जमीन ऐग्रीमेंट कराने के नियत से खिलाया नशीली दवा ।



जोगबनी(अररिया)(राज टाइम्स)

जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड एक में नशीली दवाओं के ओवर डोज लेने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक का नाम असगर अली उम्र 25 वर्ष पिता कलीमुद्दीन बताया जा रहा है । परिजनों ने आशंका जताया है कि मृतक को नशीली पदार्थों का ओवर डोज दिया गया होगा जिससे उसकी मृत्यु हुई है  । उक्त युवक  की मौत के घटना की  सूचना पर  घटना स्थल पर सदलबल के साथ  पहुँचे फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह व जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब ने  गहन छानबीन की ।  तथा मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों  से पुछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली ।
तथा कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा दिया । मृतक के परिजनों व उसके भाई अनवर अली  ने  गाव के ही  चार लोगों पर आरोप लगाया है  कि जमीन एग्रीमेंट करवाने के नियत से  अधिक नशीली दवाओं का सेवन भूमि माफिया द्वारा कराया गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई । 

कोई टिप्पणी नहीं