Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोगबनी इकाई की बैठक सम्पन्न



गुरुपूर्णिमा (गुरु दक्षिणा)तथा रक्षाबंधन के उत्सव को लेकर  चर्चा हुई।

जोगबनी(राज टाइम्स)


बुधवार की संध्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोगबनी इकाई की बैठक पटेल नगर अवस्थित राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में नगर संघसंचालक प्रकाश चंद्र विश्वास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।संघ के छः उत्सवों में से आगामी
दो महत्वपूर्ण उत्सव गुरुपूर्णिमा (गुरु दक्षिणा)तथा रक्षाबंधन उत्सव को सफलता को लेकर व्यापक चर्चा हुई।गुरुदक्षिणा कार्यक्रम को सफलता हेतु जनसंपर्क अभियान चलाने की बात सर्वसम्मति से हुई। इसी निमित्त अट्ठारह जुलाई रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में चंदन कार्यक्रम रखा गया है।साथ ही गुरुदक्षिणा कार्यक्रम छः स्थलों पर विभिन्न तिथियों को यथा ,24जुलाई को सरस्वती विद्या मंदिर,25 जुलाई अग्रसेन धर्मशाला
,27जुलाई को रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर, 29 जुलाई हनुमान मंदिर खजूवाड़ी,1अगस्त मीरगंज तथा 8अगस्त को इंदिरा नगर में अंतिम और समापन होगा। कार्यक्रम   की तिथियों तथा में स्थलों में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी हो सकता है।
कार्यक्रम की सफलता की जवाबदेही नगर कार्यवाह प्रदीप कुमार साह के अधीन होगी।
इस बैठक में उपस्थित सभी पदधारकों तथा स्वयंसेवकों ने अपने अपने विचार भी रखें।इस बैठक में बौद्धिक प्रमुख श्यामानंद साह,शारीरिक प्रमुख राजेंद्र साह,संपर्क प्रमुख दिवाकर ठाकुर, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, व्यवसायी आशनारायण सिंह, मनोहर राठी, घनश्याम राम,आचार्य रंजीत पॉल ,गणेश साहा,यादव संतोष के अलावे अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक माननीय राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अंत में शांतिमंत्र के साथ बैठक स्थगित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं