तीस किलो तम्बाकू बरामद।
जोगबनी (राज टाइम्स)
जोगबनी से तस्करी के माध्यम से नेपाल ले जा रहे तीस किलो तम्बाकू के साथ नेपाल पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी मान बहादुर राई से मिली जानकारी के अनुसार तस्करी कर तीस किलो तम्बाकू के साथ गिरफ्तार किए गए ब्यक्ति
विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 1 के 17 वर्षीय हर्समुन्द्र व विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 4 के 17 वर्षीय आशिष गिरी हैं।
ये लोग भारत से अवैध रूप से 2 मोटरसाइकिलों का प्रयोग कर 30 केजी तम्बाकु ला रहे थे की पुलिस द्वारा चेकिंग के दरमियान दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि बरामद की गई अवैध तम्बाकू को आवश्यक कार्रवाही के लिए विराटनगर भन्सार कार्यालय रानी को सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं