Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-दिन दहाड़े हथियार के बल पर राहगीरों को लूट रहे तीन अपराधी गिरफ्तार।




लोगो ने अपराधियो की जमकर धुनाई अस्पताल में भर्ती ।



 अररिया,(राज टाइम्स)



अररिया जिले में इन दिनों अपराधी बेकाबू नजर आ  रहे है ऐसा ही एक मामला मंगलवार को रानीगंज में देखने को मिला जहा दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने रानीगंज अररिया मार्ग के कमलपुर स्थित कॉलोनी चौक के समीप कई लोगों से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट के घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दहशत फेलाने की नीयत से मौके पर तीन राउंड फायरिंग करने की बात भी  ग्रामीणों  बताते हैं।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़े अपराधी।

लूटपाट की सूचना ग्रामीणों के  द्वारा रानीगंज थाने को दी गयी सूचना  पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी, दरोगा मोहम्मद मीनुद्दीन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची वही अपराधियों के द्वारा पुलिस वाहन को देखते ही मौके से फरार हो गए जिसे पुलिस के द्वारा तकरीबन चार किलोमीटर तक पीछा करते हुए बहियार से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से  एक पिस्टल,एक देशी कट्टा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियों की जमकर की धुनाई।


पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस से  छीनकर तीनो बदमाशों को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। बताया गया है कि इस दरमियान कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए है।व पुलिस वाहन का शीशा भी छतिग्रस्त हो गया।ग्रामीणों द्वारा बदमाशों की पिटाई में जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल रानीगंज में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।गिरफ्तार तीनो अपराधी की पहचान भोरहा निवासी  सरोज यादव पिता महानंद यादव , दूसरा अपराधी मधेपुरा जिला थाना गम्हरिया फुलकाहा निवासी राजा कुमार पिता स्व. सरयुग यादव वतीसरा अपराधी पूर्णिया जिला अंतर्गत जानकीनगर थाना जानकीनगर निवासी
 दिलखुश कुमार यादव पिता कुमोद प्रसाद यादव के रूप में पहचान हुई है।एसडीपीओ द्वारा पूछताछ के दौरान सरोज यादव कुख्यात अपराधी राजू राय का साला बताया गया है जिसकी हत्या वर्ष 2020 में हुई थी।राजू रॉय की हत्या होने के बाद वह अलग गैंग में  रहकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।जिसमें उन्होंने बताया कि कई घटनाएं करने के बाद भी वह एक बार भी पुलिस के हाथ नहीं आया।न ही कभी जेल गया।सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने अस्पताल पहुँचकर पकड़ाए गए बदमाशों से पूछताछ किया।जिसमें कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है।एसडीपीओ के साथ बौसी थानाध्यक्ष श्यामनन्द यादव, सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम,अररिया आर एस ओपी थानाध्यक्ष व भरगामा थानाध्यक्ष मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं