फारबिसगंज,चंदन सिंह(राज टाइम्स)
फारबिसगंज अनुमंडल स्थित सिमराहा ओपी क्षेत्र के औराही पूरब की एक शादीशुदा महिला अपने पति एवं दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई । वहीं पत्नी की बेवफाई से परेशान पति दो बच्चों को साथ लेकर हफ्ते भर से दर दर भटक रहा है । मगर न तो उन्हें पत्नी मिल रही है, और न ही उसके आशिक बबलू साह पिता मनोज साह का कुछ अता पता भी नहीं लग रहा है । मामला एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार औराही पूरब वार्ड संख्या 5 निवासी 35 वर्षीय सुभाष मोदी पिता दिनेश मोदी 14 जून को अपनी 25 वर्षीय पत्नी पुजा देवी और दोनों बच्चों के साथ जोगबनी थाना क्षेत्र अन्तर्ग अपनी बहन के ससुराल गया था । जहां सुभाष मोदी अपनी बहन के घर अपने बच्चों के साथ आराम फरमाने लगा । इसी बीच उनकी पत्नी पुजा देवी बच्चों एवं पति को छोड़कर अपने प्रेमी बबलू साह के साथ रफ्फूचक्कर हो गई । हैरान परेशान पति सुभाष पत्नी को ढूंढते ढूंढते जोगबनी से अपने घर आ गया । दो तीन दिनों तक पत्नी को ढूंढने और इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो सुभाष सिमराहा ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी पत्नी को खोजने के लिए गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का गांव के ही बबलू साह से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
उनहोंने गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी
बबलू साह से रोज मोबाइल पर बात करती थी । संदेह है कि बबलू ने ही उनकी पत्नी को शादी की मंशा से लेकर फरार हो गया है । पीड़ित पति ने अपने आवेदन में रुपये और जेवरात लेकर पत्नी पुजा देवी का फरार होने की बात कही है । पति सुभाष मोदी सिमराहा के एक मिठाई की दुकान पर कारीगिरी कर परिवार का पालन पोषण करता था । सुभाष मोदी को अपने दोनों मासूम बच्चों की भविष्य की चिंता परेशान कर रहा है ।
अब सवाल उठता है कि सिमराहा पुलिस मासूम बच्चों को उनकी मां खोजकर वापस दिलाने में कितना कामयाब हो पाती है । लोगों की नजर इस पर टिकी हुई है । फिलहाल 8 वर्षीय राधिका कुमारी और 6 वर्षीय देव कुमार का मां की इंतजार में हाल बेहाल है ।
कोई टिप्पणी नहीं