वर्मा (AIJC)
वासुदेव प्रसाद अग्रहरि व चन्द्रावती देवी अग्रहरि के शादी के 40 वीं सालगिरह पर याँगों - तिंगांजू निवासी राजेश कुमार , राकेश जी व किशन कुमार एवं समस्त परिवार के द्वारा सेवासदन में विशेष भोजन दान का आयोजन किया गया साथ ही विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए व्यक्तिगत स्नान उपयोगी सामग्री साबुन, कटोरा, साबुन डब्बा आदि दान प्रदान किए गए। वही सेवा सदन के विद्यार्थियों के द्वारा उनके परिवार की मंगलमय कामनाओं के साथ ही दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं आनंदमय जीवन बनी रहे इसके लिए ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना की गई ।।
कोई टिप्पणी नहीं