पटना(राज टाइम्स)
लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद एक तरफ पूरे सूबे में राजनीति हलचल काफी बढ़ गई है। वहीं शेखपुरा जिला लोजपा के जिला अध्यक्ष एवम पूर्व प्रत्याशी शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र ने कहा कि सिर्फ शेखपुरा जिला ही नहीं बल्कि पूरे सूबे के लोजपा कार्यकर्ता सांसद चिराग पासवान के साथ है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार घर फोड़ने का काम किया है।लेकिन वे अपनी मकसद में सफल नहीं हो पाएंगे।उन्होंने कहा कि स्व रामविलास पासवान ने पार्टी को सीचने का काम किया था और हरसमय अपनी कुर्बानी देने को तैयार रहे। लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि अपनों ने ही लोजपा पार्टी को आज इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस टूट के बाद लोजपा और रामविलास पासवान के नाम पर चुनाव जीत कर पार्टी तोड़नेवालों को पार्टी कार्यकर्ता और आम अवाम आगे सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ कर कुछ लोगों के जाने के बाद भी लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की राजनीतिक सेहत पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है।इस मौके पर पार्टी नेता व अधिवक्ता शेखर पासवान , विजय पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं