Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-विशेष अभियान में अररिया पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जब्त,कुल 37 अभियुक्त गिरफ्तार



              अररिया एसपी हृदयकांत

अररिया (राज टाइम्स)

अररिया पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर जिले में  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी तथा गंभीर शीर्ष तथा हत्या, लूट,डकैती चोरी, गृहभेदन महिला उत्पीड़न आदि के कांडों  में फरार चल रहें  अभियुक्तों के अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में रानीगंज थाना क्षेत्र से 754 बोतल कोडिनयुक्त सिरप, जोकीहाट से  24 पैकेट गांजा अररिया थाना क्षेत्र से 133 बोतल कोडिनयुक्त सिरफ एवं 50 ग्राम स्मैक एक देसी कट्टा जो जिंदा कारतूस सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में  भारी मात्रा में शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी की गई है और कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया,  बता दें कि जिले के कई थाना क्षेत्र के शराब मादक पदार्थ एवं कोडिनयुक्त सिरफ अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त  संदर्भ में अधिक से अधिक शराब मादक पदार्थ एवं कोडिनयुक्त सिरफ, की बरामदगी एवं विभिन्न कांडों में फरार चल रहें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान का आयोजन किया गया था 12 जून से 13 जून को विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की है। 117 लीटर देसी शराब,50 लीटर विदेशी/नेपाली शराब, 89 लीटर कोरेक्स 93.620 किलोग्राम गांजा, 50 ग्राम स्मैक इनके अलावा तीन बाइक 2 कार एक टोटो रिक्शा, 5 मोबाइल,1 रिंच सहित ₹1000 नगद अन्य सामान जब्त की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं