सिलीगुड़ी से ला समस्तीपुर में करना था डिलीवर ! अररिया(राज टाइम्स) अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसान चौक के पास एक...
सिलीगुड़ी से ला समस्तीपुर में करना था डिलीवर !
अररिया(राज टाइम्स)
अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसान चौक के पास एक स्विफ्ट कार से 90 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप इस रास्ते होकर जा रही है जिसके बाद जोकीहाट थाना पुलिस के द्वारा किसान चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें एक स्विफ्ट कार जो बिल्कुल खाली था लेकिन उसके म्यूजिक सिस्टम के बने बॉक्स में 24 पैकेट गांजा बरामद किया गया जो 90 किलो का है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4लाख बताई जा रही है उन्होंने बताया कि या गांजा सिलीगुड़ी से लाया जा रहा था और इसे समस्तीपुर में डिलीवर करना था! पुलिस बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी हुई है ताकि इस गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सके!
कोई टिप्पणी नहीं