Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-नेपाल से भारत मे घुसा जंगली हाथी गांव में दहशत , बच्चे को कुचला मौत।




वन विभाग व एसएसबी की टीम नियंत्रण में लेने का कर रही है प्रयास।

अररिया(राज टाइम्स)


भारत नेपाल सीमा के अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचयात में गुरुवार को नेपाल से पहुचे जंगली हाथी प्रवेश करने से सीमा इलाके में दहशत का माहौल है । भारत सीमा से लगे खेत खलिहान में हाथी दिखने की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी कि यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।
       
सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग व एसएसबी की टीम मौके पर।

नेपाल से जंगली हाथी दिखने  की खबर जैसे ही स्थानीय  थाना व फुलकाहा एसएसबी को लगी कि घटना स्थल पर  फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी एवं एसएसबी कैंप प्रभारी एसआई  दुर्गेश पांडे के द्वारा  मौके पर पहुच कर भीड़ को खाली करवाया वही सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग की टीमअररिया ,बथनाहा से पहुंचकर हाथी को भारतिय इलाके से निकालने का असफल प्रयास किया इसी दरमियान नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर पंचायत वार्ड संख्या 15 के निवासी राजू महतो के 10 वर्षीय पुत्र को जंगली हाथी 
 के चपेट में आने से मौत की बात कही जा रही है वही  जंगली हाथी मानिकपुर से भरहर के तरफ बढ़ रही थी जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं