अररिया (राज टाइम्स)
बिहार में पूर्ण शराबबंदी इनके बावजूद भी शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहें है,पुलिस के सक्रियता के बाद भी शराब तस्कर बेखौफ़ होकर शराब की तस्करी में लगे हुए।बता दे की बुधवार को बैरगाछी ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, सुचना के आधार पर बैरगाछी ओपी पुलिस ने एक पिकअप वाहन डब्ल्यू बी 03सी0418 से 1174 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।बैरगाछी ओपी पुलिस ने मौके से दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के मो.शहनवाज व समस्तीपुर जिले के वारिशनगर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी नंद कुमार को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक यह शराब की खेप को बंगाल के दालकोला से अररिया के रास्ते समस्तीपुर में भेजा जा रहा था।
प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बैरगाछी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बंगाल से अररिया के रास्ते समस्तीपुर भेजी जा रही है। इसी क्रम में बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अजमतपुर राइस मिल के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया,उक्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे बैरगाछी ओपी पुलिस ने वाहन को खदेड़ कर पकड़ लिया। पिकअप वाहन की जांच की गई तो विभिन्न ब्रांड की 1174 बोतल में बंद कुल441लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।इस टीम में बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार,सअनी मनोज कुमार सिंह,एवं थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं