डीएसपी पुष्कर कुमार ने दी जानकारी ।
अररिया(राज टाइम्स(
जिला मुख्यालय स्थित अररिया के विभिन्न होटल में अनैतिक क्रियाकलाप की मिल रही सूचना के आधार पर मंगलवार को डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड स्थित होटल शिवलोक में छापेमारी करते हुए अनैतिक कार्य मे संलिप्त 6 महिला सहित पांच पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।डीएसपी पुष्कर कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अररिया के होटल में देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी जिसके बाद पुलिस शहर के विभिन्न होटल पर नजर बनाए हुए थी ।उक्त होटल में भी अनैतिक कार्य होने की सूचना मिलने पर महिला थाना अध्यक्ष को साथ लेते हुए नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व होटल शिवलोक में छापेमारी की गई छापेमारी में देह व्यापार में संलिप्त 6 महिला सहित पांच पुरुष को मौके से हिरासत में लिया गया है ।डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी बस स्टैंड के ही एक होटल में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। जिसमे पुलिस को कुछ हाथ नही लग पाया था । इस कार्यवाही में होटल शिवलोक से हिरासत में लिये गये व्यक्ति अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र के श्रवन कुमार सिंह, बौंसी थाना क्षेत्र के चन्द्रभूषण सिंह, जोकीहाट थाना क्षेत्र के चुन्ना व नगर थाना क्षेत्र के अब्दुल कलाम व किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी मो.मंजर को हिरासत में लिया गया है।
वही इस छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एएसआई मोo शाहिद ख़ाँ, महिला सिपाही नन्दनी कुमारी, सारिका कुमारी, निशा कुमारी व पुलिस के कई जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं