Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Indo/nepal-सीमावर्ती इलाकों में फलफूल रहा है हवाला कारोबार ।



22 लाख रुपये की हुई बरामदगी।

हवाला का पैसे से होती है आतंकी फंडिंग ड्र्ग्स का कारोबार।

जोगबनी सीमा के आसपास नया नही है हवाला कारोबार।


सेंट्रल डेस्क (राज टाइम्स)

सीमावर्ती इलाकों में लगातर हवाला कारोबारी सक्रिय नजर आ रहे एक बार फिर गुरुवार को नेपाल पुलिस के द्वारा हवाला कारोबार में  संलग्न एक महिला सहित तीन ब्यक्ति की गिरफ्तारी से इसके तार का खुलासा हुआ है  मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ब्यक्तियों के पास से 22 लाख 71 हजार 500 नेपाली व23 हजार भारतीय रुपये की बरामदगी हुई है ।जो हवाला का बताया जा रहा है।
जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मान बहादुर राई से मिली जानकारी के अनुसार विराटनगर  के रोडशेष चौक में  सुरक्षा चेकिंग के क्रम में 25 वर्षीय श्रवण साह के साथ से 21 लाख 71 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया गया है।वही साह के साथ रही 
 रंगेली नगरपालिका के बवियाविर्ता निवासी 25 वर्षीया जिज्ञासा चौधरी के साथ से 23  हजार भारतिय रुपये  बरामद किया गया है ।
अनुसन्धान के क्रम में इनकी संलिप्तता हवाला के कारोबार में होने की बात सामने आई है ।वही इन लोगो की निशानदेही पर हवाला कारोबार में शामिल  विराटनगर के झमेली चोक निवासी 33 वर्षीय अमृत कुमार साह सुडी को घर से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि इसके कारोबार में
साह के घर की  तलासी में मोबाइल में नगद कारोबार की रसीद, व डिपोजिट रसिद बरामद होने की बात सामने आई है।हालांकि बरामद रुपये के साथ गिरफ्तार महिला सहित तीनो ब्यक्ति को आगे की अनुसन्धान के लिए राजश्व अनुसन्धान कार्यालय इटहरी भेजे जाने की बात पुलिस प्रवक्ता ने कही है ।पुलिस के मुताबिक
कारोबार का विवरण ह्वाट्स एप मार्फ़त आदान प्रदान होने की बात प्रारम्भिक अनुसन्धान में सामने आई हैं  ।

इससे पूर्व 82 लाख के साथ दो भारतीय नागरिक की हुई थी गिरफ्तारी।

इससे पूर्व हवाला कारोबार में संलग्न चार ब्यक्ति को जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के द्वारा  82 लाख 50  हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था।  पुलिस को गोप्य सूचना मिली थी कि अवैध हवाला के रुपये का कारोबार हो रहा है जिसके सूचना के आधार पर विशेष पुलिस की टीम को परिचालन किया गया था। सूचना के आधार पर की गई उक्त कार्यवाही में  आदर्शनगर स्थित पुराना बस स्टैंड में पैदल जा रहे   बारा के महागढीमाई नगरपालिका  निवासी 18 वर्षीय कलामुद्दिन अन्सारी के द्वारा रखे गए झोला से 25 लाख रुपये बरामद किया गया था वही अंसारी के निशानदेही पर की गई छापेमारी 
 में मोतिहारी निवासी27 वर्षीय विकास कुमार के रूम से दो झोला व हेलमेट के अंदर रहे 57 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया था होने की बात पर्सा के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी ओमप्रकाश खनाल ने कही है।वही इन सभी के निशानदेही पर हवाला कारोबार में संलग्न रहे
 विकास कुमार, अंसारी सहित रक्सौल वार्ड संख्या 9 के 22 वर्षीय गुडडू कुमार  मोतिहारी वार्ड संख्या 15 के 18 वर्षीय साहिल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 



साढ़े गयारह लाख हवाला के रुपये के साथ जोगबनी सीमा से दो की हुई थी गिरफ्तारी।



इससे पूर्व जोगबनी के टिकुलिया बस्ती के खुली सिमा से नेपाल प्रवेश कर रहे दो युवक को कुछ समय के अंतराल पर  हवाला के रुपये के साथ नेपाल सस्त्र पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था ।जोगबनी के टिकुलिया से सटे दरहिया  सीमाक्षेत्र होते हुए भारत से चोरी छिपे  नेपाल प्रवेश कर रहे  
दरहिया के शान्ति टोल के 23 वर्षीय अमोद यादव व  कटिहार के वार्ड संख्या 44 नया टोला निवासी हाल विराटनगर के हड्तालीहाट में रह रहे 18 वर्षीय वर्षीय अभिषेक चौधरी के पास से साढ़े ग्यारह लाख रुपये की बरामदगी हुई थी। 


लॉकडाउन के साथ ही  सीमा इलाके में सक्रिय हुए हवाला कारोबारी।

यू तो जोगबनी के रास्ते नेपाल में हवाला कारोबार होना कोई नई बात नही है समय समय पर नेपाल भाग में हवाला के रुपये के साथ भारतिय नागरिक की गिरफ्तारी से भी इस बात को बल मिलता है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध कारोबार व देश बिरोधी कार्य में संलग्न ब्यक्ति इस कार्य को नए नए युवक  व महिलाओं के मार्फ़त इस कार्य को संचालित करते रहे है । वही इस कार्य मे सीमांचल में एक बड़ा नेटवर्क होने का दावा स्रोत का है।

रबर के पैड के सहारे पैर में बंधा था रुपये।




नेपाल सशस्त्र पुलिस बोर्डर आउट पोस्ट (बिओपी) दरहिया की गस्ती टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए  यादव के साथ से पाच लाख व चौधरी के साथ से साढे छ लाख नेपाली रुपये बरामद होने की बात एसपी तीर्थ पौडेल ने कही है ।एसपी पौडेल ने बताया  
था की सीमा सुरक्षा गस्ती की टीम के द्वारा संकास्पद रूप से नेपाल प्रवेश किया था जिसको जाच के क्रम में  यादव व चौधरी के द्वारा दोनो पैर में रबर के पेड के सहारे नोट की गड्डी को बांध रखा था।एसपी पौडेल के अनुसार दोनो तरफ  अवैध कार्य मे लगे ब्यक्ति सक्रिय है जिसके माध्यम से  भारत से नेपाली रुपये व नेपाल से  भारतीय रुपये ले जाया जाता है हालांकि सस्त्र पुलिस को इसपर नजर होती है लेकिन हर बार नए लड़के को प्रयोग करने में ऐसे लोगो की गिरफ्तारी के लिये थोड़ी परेशानी होती है।


ले जाने वाले कैरियर को 40 प्रतिसत कमीशन।

भारत से नेपाल हवाला के रुपये की खेप पहुचाने वाले युवकों को हवाला कारोबारी के द्वारा कोरियर के रूप में कार्य कर रहे युवक को 40 प्रतिसत तक कमीशन देने की दावा समाचार स्रोत का है स्रोत की माने तो इस कार्य मे लगे ब्यक्ति को  रुपये ले जाने वाला कोई भी ब्यक्ति नही जनता है न ही डिलेवरी देने वाले ब्यक्ति को सारा कार्य काफी गोप्य तरीके से होता है।सूत्र पर यकीन करें तो इस कार्य को जोगबनी के हटिया के समीप से व टिकुलिया से किसी तय स्थान से अंजाम दिया जाता है बता दे कि इन्ही दोनो स्थान का प्रयोग ब्राउन शुगर के कारोबारी भी करते है जो कि पिछले दिनों झापा के एक ब्यापारी जोगबनी से ब्राउन शुगर की डोज ले जाते वक्त गिरफ्तारी के बाद नेपाल पुलिस को अपने बयान में कहा था ।


हवाला का पैसे से होती है आतंकी फंडिंग ड्र्ग्स का कारोबार।

इससे पूर्व भी बिहार से सटे भारत नेपाल सीमा के कई जगहों से हवाला के करोड़ों रुपए की बरामदगी व गिरफ्तारी हो चुकी है वही सूत्रों की माने तो हवाला का पैसा आतंकी फंडिंग, ड्रग्स के कारोबार के लिये किया जाता है ।जिस पैसे का न ही कोई हिसाब होता है न ही लेखा जोखा लेकिन फिर भी इसके कारोबार में लिप्त बड़े माफिया की गिरफ्तारी न ही खुलासा हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं