चंदन कुमार सिंह,फारबिसगंज(राज टाइम्स)
फारबिसगंज प्रखंड के रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत स्थित गुरम्ही में परमान नदी में मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुदेश कुमार मंडल ऊर्फ लालू ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर राजकुमार मंडल पिता शंकर मंडल परमान नदी में मछली पकड़ने गया था । इस दरम्यान ज्यादा गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया । घटना के संबंध में नदी में मछली पकड़ने गए दूसरे मछुआरों ने बस्ती में आकर जानकारी दिया । घटना की जानकारी पाकर लोगों ने सिमराहा ओपी पुलिस को सूचना दिया । साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नदी के पास पहुंच कर शव खोजने में लग गए । काफी मशक्कत के बाद नदी में मृत अवस्था में राजकुमार की लाश मिली ।
इस मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा है । मृतक अपने मां पिता का इकलौता बेटा था । परिजनों का रोरो कर हाल बुरा है । खबर पाकर जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने मृतक के प्रति दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया । वहीं सिमराहा पुलिस मृतक के घर पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं