डाॅ. आफताब आलम ऊर्फ चुन्ना
चंदन कुमार सिंह,फारबिसगंज(राज टाइम्स)
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है । इस कोरोना काल में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों के जीवन स्तर असामान्य सा हो गया है । लोगों के घूमने - फिरने से लेकर खान पान एवं दिनचर्या की हर चीजों में बदलाव हुआ है । ऐसे में काम धंधा, खेती बारी एवं रोजगार तो बंद हो ही गया है । लोगों के खान पान पर भी काफी हद तक असर देखा जा रहा है । जिसको लेकर लोग अवसादग्रस्त सा होते जा रहे हैं ।
ऐसे हालात में सूबे में सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मई महिने से हर राशन कार्डधारकों को फ्री में डबल राशन प्रदान करने की सरकार की घोषणा पर औराही पश्चिम के भावी मुखिया प्रत्याशी डाॅ. आफताब आलम ऊर्फ चुन्ना ने सराहना करते हुए कहा कि लाॅक डाउन में हर जरुरतमंदों को मदद की दरकार है । वहीं उन्होंने सरकार की इस नीति की आलोचना करते हुए बताया कि जिन गरीबों ने राशन कार्ड के लिए संबंधित कार्यालय में आवेदन किया है । लेकिन सालों बाद भी उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल पाया है । सरकार के नीतियों के मुताबिक उन्हें तो राशन नहीं मिल पाएगा । डॉ. आफताब ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है । इस विकट घड़ी में रोजाना मजदूरी कर कमाने - खाने वाले बिना राशन कार्ड वाले लोगों को सरकार द्वारा इस लाॅक डाउन में मुफ्त में राशन वितरित किये जाने की मांग उन्होंने सरकार से किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं