चंदन कुमार सिंह
फारबिसगंज(राज टाइम्स)
फारबिसगंज प्रखंड स्थित तिरसकुंड पंचायत के शिक्षाविद एवं पूर्व मुखिया समसूल हौदा के निधन पर आम से लेकर खास लोगों ने भी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त किया है । खासतौर पर सोशल मीडिया पर इस निधन पर काफी लोगों ने शोक व्यक्त किया है । ज्ञात हो कि मरहुम समसूल हौदा कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे । जिनका पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दरम्यान मंगलवार को निधन हो गया था । इस निधन पर लोगों ने मरहुम हौदा के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है ।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सेवा निवृत्त एडीएम सह राजद नेता विमल कुमार मंडल, राजद पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केएन विश्वास, अविनाश आनंद, मुखिया प्रतिनिधि सुनिल कुमार मंडल, डाॅ. आफताब आलम ऊर्फ चुन्ना, मनोज विश्वास, जिप सदस्य दिलीप पेटल, शंभू मिश्र, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, सेवानिवृत्त बिहार प्रशासनिक सेवक सच्चिदानंद चौधरी, भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार ऊर्फ गुड्डू झा, ओमप्रकाश ऊर्फ लल्लू ठाकुर, धनंजय ठाकुर, पंसस प्रतिनिधि मो. जाफर, डाॅ. मानव महेश, पूर्व मुखिया अवधेश नारायण ठाकुर, हसीब खान, हासिम खान, परवाहा के मणिकांत ठाकुर, शिक्षाविदों में रामानंद बहरदार, परमेश्वरी मेहता, रामप्रकाश यादव, अनिल कुमार वर्मा, सीआरसीसी नवीन कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंटू कुमार मंडल, सरयू मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट के स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू, सुनील हंसदा, मुंसी मरांडी आदि समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मरहुम समसूल हौदा साहब जात पात या दलगत भावना से हटकर आजीवन जरुरतमंदों की मदद करते रहे । उनकी निधन को लोगों ने अपूर्णीय क्षति बताया है ।
कोई टिप्पणी नहीं