Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Indo-Nepal-तेल के टैंकर से गांजे की तस्करी ,तेल के चैम्बर से दो क्विंटल गांजा बरामद।


                   बरामद गांजा 
तेल तस्करी के मामले आ चुके है सामने नेपाल से आने वाले तेल की टैंकर की नही होती जाच।

मीरगंज, बथनाहा में तस्करी के तेल का होता स्टॉक प्रसाशनिक अधिकारी मौन।

सेंट्रल डेस्क(राज टाइम्स)


नेपाल से बरौनी जा रहे तेल की खाली टैंकर से नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है ।तेल की टैंकर से गांजे की खेप मिलने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि गांजा के तस्कर अब तक किन किन रूट से गांजे की तस्करी कर ले गए है।मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू से बरौनी के लिए डीजल लेने के लिए चली टैंकर संख्या ना 4 ख 2979 नम्बर के खाली टैंकर के तेल चेम्बर से 19 बंडल बना कर रखे गए 2 क्विन्टल 18 केजी गाजा बरामद करने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तेल के टैंकर से गांजे की खेप नेपाल से भारत जा रही है सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा बारा जिले के पथलैया स्थित मोहम्मद आलम साह के राम रहिम गैरेज में रोक कर रखे गए टैंकर के चैम्बर से उक्त परिणाम के गांजे की बरामदगी हुई है। हालांकि पुलिस के द्वारा गांजा सहित टैंकर को जब्त करते हुए चालक महोत्तरी के बर्दिवास निवासी 33 वर्षीय घनश्याम गिरी व सहचालक चितवन जिले के खैरहनी निवासी राजकुमार दवाडी को हिरासत में ले गांजे तस्करी के उद्भेदन में लगे होने की बात कही है।
बारा के पुलिस नायव उपरीक्षक गौतम मिश्र के अनुसार पुलिस के लिए यह जानकारी इकठ्ठा करना सबसे अहम है कि गांजा किसने ले जाने को व किस किस रूट से इसकी तस्करी होती है ।

  • तेल के तस्करी के बाद गांजे की तस्करी में तेल टैंकर का इस्तेमाल ।

पूर्व में तेल टैंकर से डीजल पेट्रोल के तस्करी के दर्जनों मामले सामने आया था ।कुछ दिन पूर्व ही जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी एक चालक सह चालक को नेपाल में पेट्रोल खाली कर भारत वापसी के समय डीजल लोड कर लाने के वक़्त गिरफ्तारी हुई थी ।जबकि अगर बिस्वथ सूत्रों की माने तो अब भी टैंकर के मार्फ़त तेल की तस्करी होती है जो मीरगंज के समीप व बथनाहा के स्टेशन चौक पर टैंकर से खाली कर इसकी सप्लाई की जाती है जिसकी जाच नही होती ।वही जिस तरह से बरौनी तेल लेने आ रहे तेल की टैंकर से गांजे की बरामदगी हुई है व नेपाल से आने वाले तेल के टैंकर की जांच नही होती ऐसे में तेल के साथ अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी से इनकार नही किया जा सकता ।

कोई टिप्पणी नहीं