Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/सुपौल- पप्पू यादव के ट्वीट से प्रशासनिक महकमा में खलबली, मनाने पहुंचे अधिकारी

 वीरपुर (सुपौल)। पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा जेल से किये   गए ट्वीट से प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गई। प्रशासनिक पदाधिकारी जेल में मनाने पहुँचे। मालूम हो कि मंगलवार की देर रात  पप्पू यादव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वीरपुर उपकारा में भेजा गया था जहाँ से उन्होंने बुधवार को दिन के दस बजकर दो मिनट में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह कहा कि मैं वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर हूँ। न पानी है ,न वाशरूम हैं, मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नही सकता, कमोड भी नही है। करोना मरीजो की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है मेरी लड़ाई जारी रहेगी।


जेल के अंदर कमोड ले जाते हुए श्रमिक
इस ट्वीट के बाद पूरा अनुमंडल प्रशासन दलबल के साथ जेल पहुँच कर उनकी मांगों पर विचार कर उन्हें आवश्यक सुबिधा मुहैया कराने की कवायद में जुट गया और उन्हें अपना भूख हड़ताल वापस लेने की गुहार लगाने लगा। जेल सूत्रों ने बताया कि उनके लिए कमोड जेल के अंदर लगाया जा रहा हैं। जेल डॉक्टर अभिषेक रंजन ने उनके स्वास्थ की जांच की। उन्होने बताया कि उनका शुगर और बीपी लेवल ठीक है और वे स्वस्थ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं