निर्मली (सुपौल)।
कोरोना जैसे माहमारी के समय बुधवार से निर्मली नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों का नगर पंचायत पर आरोप है कि इस
महामारी के समय उन लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सुरक्षा कीट, समय पर पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने आदि आवश्यक सामग्री
उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे उनकी जान पर खतरा है। साफ-सफाई बंद होने के कारण
सड़कों के अलावा जहां-तहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। बरसात की वजह से नालाओ का
पानी सड़क पर आने लगा है।
मालूम हो कि 4 लाख 60 हजार रुपए महीना पर एक एनजीओ द्वारा 1 वर्ष के लिए ठेके पर साफ सफाई का जिम्मा लिया गया है। नगर
पंचायत में एनजीओ के मातहत 60 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, जबकि नगर पंचायत का 5 स्थाई सफाई कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं जो सभी
जमादार उमेश राय के नेतृत्व में कार्य करते हैं। नगर पंचायत
क्षेत्र अंतर्गत केवल 5 सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य संभव नहीं है। एनजीओ के सफाई कर्मचारियों के
हड़ताल पर जाने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र अस्त व्यस्त हो गया है। प्रभारी
कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर नुरुल ऐन ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के कार्य पर लौटने
के संदर्भ में एनजीओ के ठेकेदार से वार्ता चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं