वीरपुर (सुपौल)। मंगलवार की रात्रि में एसएसबी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाते हुए 75 किलो धान के बीज व 01 साइकल के साथ 01 कारोबारी को गिरफ्तार किया ।
जानकारी देते हुए एचके गुप्ता, कमांडेंट 45वी वाहिनी ने बताया सूचना मिली की सीमा स्तम्भ संख्या 205 के समीप प्रतिबंधित सामान को भारतीय प्रभाग से नेपाल की ओर ले जाया जाएगा। । इस सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए हवलदार पी. धरम सिंह के नेतृत्व मे हवलदार अनिल कुमार और धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ नाका पार्टी का गठन कर सीमा स्तम्भ संख्या 205 की ओर रवाना किया गया। वहाँ पहुचकर इंतजार करने के पश्चात देखा गया कि भारतीय प्रभाग से एक व्यक्ति साइकल पर कुछ सामान लेकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है। जिसपर नाका पार्टी द्वारा उसके पास पहुच कर उसे घेर लिया और पूछताछ करने लगा जिसमे उसके पास से 03 बैग (कुल 75 किलो) धान के बीज बरामद हुआ। तत्पश्चात, नाका पार्टी द्वारा कारोबारी सहित 75 किलो धान के बीज व 01 साइकल को जब्त कर कस्टम भीमनगर को सुपुर्द किया गया। कारोबारी की पहचान गणेश रोहिता पिता- सत्यनारायण रोहिता, ग्राम – कोशी गाँव वार्ड संख्या – 08, पोस्ट- इनरवा, थाना -भंटाबार , जिला सुनसरी (नेपाल) के रूप मे की गई है।BIHAR/सुपौल- एसएसबी ने साइकल पर लदे प्रतिबंधित सामानों के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं