पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दर्ज की आपत्ति
शादाब नेजामी/त्रिवेणीगंज।
युवा एकता संगठन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर कामरान नेजामी ने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को
जिस तरह से एक पुराने केस का हवाला देते हुए धोखे से गिरफ्तार किया गया है यह एक
सोची समझी साजिश है। क्योंकि इन्होंने जिस तरह कुछ दिन पहले एंबुलेंस का मामला
उजागर किया और लोगो के सुख दुख में हमेशा एक नेता की तरह नहीं बल्कि मसीहा बन कर
लोगों के बीच रहते थे। चाहे वो पटना में आए भीषण बाढ़ का समय हो या अभी कोरोना काल
का समय। लोगो को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर
इंजेक्शन हो या हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध करना इस तरह के नेक कार्य कर के निकम्मे
लोगों की पोल खोल दी। इस वजह से आज पप्पू यादव जेल में बंद कर अपनी नाकामी का
ढिंढोरा खुद पीट रही है। रूडी को बचाने के लिए पप्पू यादव को जेल भेजा गया है। अगर
जल्द पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो युवा एकता संगठन सड़क पर आन्दोलन करेगी और
अपनी आवाज बुलंद कर पप्पू को रिहा कराएगी। तब यह सरकार कितने पप्पू को जेल में बंद
करेगी।युवा एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर कामरान नेजामी
कोई टिप्पणी नहीं