शादाब नेजामी/ त्रिवेणीगंज
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी एम्बुलेंस घोटाले को उजागर करने के कारण हुआ है। यह बेहद शर्मनाक है कि अभी पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रसित है और ये फासीवादी सरकार अपने एजेंडा को गलत तरीके से लागू करने के फिराक में है। एम्बुलेंस वाले मामले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप पर केस दर्ज होने चाहिए तो सरकार ने उल्टा उजागर करने वाले पर ही कारवाई कर दी।
![]() |
आइसा नेता संतोष कुमार सियोटा |
वहीं आइसा नेता संतोष कुमार सियोटा ने कहा कि इस कोरोना काल मे नेता पार्टी से ऊपर उठकर किसी तरह जनता की जान बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं लेकिन सरकार अपना चेहरा बचाने के लिए मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर उन्हें उलझाना चाहती है। एक पुराने केस में कोरोना के बहाने की गई गिरफ्तारी निंदनीय है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए उनके अविलम्ब रिहाई की मांग करते है। आगे मजदूर नेता मो जमीर ने कहा की माले मांग करती है कि अभी के दौर में तमाम राजनीतिक बंदियों को रिहा करते हुए पप्पू यादव को भी अविलम्ब रिहा करे और साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक पीएचसी में कोरोना का इलाज हो और आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाए। साथ ही कर्मियों की बहाली स्थायी की जाए न कि अस्थाई। दैनिक मजदूरो को तत्काल कोरोना भत्ता दिया जाए अन्यथा माले आंदोलन करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं