अमृत सागर झा/बलुआ बाजार (सुपौल)
छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में करीब 1 दर्जन कोरोना संक्रमित व्यक्ति होने के बावजूद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिंग नहीं की गई है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है।
पंचायत के वार्ड नंबर 7 के लोगों ने प्रतापगंज पीएचसी में कोरोना जांच कराई थी जिसमें कोरोना
संक्रमण की पुष्टि हुई थी।अस्पताल द्वारा संक्रमित व्यक्तियों को दवाई देने के बाद
होम आइसोलेशन का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनमैंट जोन घोषित
नहीं होने के कारण से बाहर से आए लोग संक्रमित व्यक्ति के घर पर चले जाते हैं जिससे
संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। वहीं छातापुर बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया
कि इस मामले में अस्पताल द्वारा जिला अधिकारी को सूचित किया जाता है। जिसके उपरांत
जिला अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश देने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं