अमृतसागर झा / बलुआ बाजार (सुपौल)
छातापुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से घने बादल और बारिश से दिन में भी रात जैसी स्थिति बन रही है। लगातार बारिश से किसानों में फसल क्षति का भय है। रविवार से मंगलवार तक हुई मूसलाधार बारिश से मक्का किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों का मक्का अभी पककर कटने के कगार पर है तो कई के अभी खेत में कटे हुए हैं तो कई किसानों के सड़क के किनारे सूख रहे हैं। बारिश में मक्के की फसल पूरी तरह से भीग गई और मक्का सड़ने का डर बना हुआ है। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलती है जिससे आम के टिकले को भी भारी नुकसान हो रही है। वही लीची, मूंग और जूट की फसल को काफी फायदा हो रहा है। किसानों ने बताया कि बेमौसम बरसात और आंधी से किसान की फसल को काफी क्षति हुई है। किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा क्षति का आकलन कर किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं