उमाशंकर मिश्रा/ करजाईन (सुपौल) । करजाईन बाजार दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा ने पुलिसकर्मियों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने बताया कि अलना कंपनी के द्वारा दिए गए मास्क एवं सैनिटाइजर को कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राहुल कुमार झा के साथ करजाईन थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों, किशनपुर, बनगांव थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया। उन्होंने बताया कि रास्ते में विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों एवं गश्ती गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों को भी मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग में पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी में लगे हुए है। साथ ही देवेंद्र शारदा ने आम लोगों से भी अपील की कि वो लॉक डाउन के पालन में जुटे पुलिसकर्मियों को सहयोग करें तथा सरकार एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं