आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)।
भीमनगर से लेकर सातनपट्टी तक पूर्वी कोसी तटबंध के सीमा सड़क को अतिक्रमित कर सड़क पर ही लोगों के द्वारा मकई सुखाया जा रहा है जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन व लोगों के बीच आये दिन दुर्घटना होती रहती है। शनिवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने अपने दौरा के क्रम में मिलने वाली शिकायत को सही पाकर बसंतपुर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विद्यानंद झा, भीमनगर ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार और रतनपुरा थाना अध्यक्ष के साथ साथ संबंधित पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर बसंतपुर बीडीओ, सीओ और भीमनगर ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ सड़क को अतिक्रमण कर मकई सुखाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त दिखे और सड़क पर मकई सुखाने वाले को मकई हटाने का निर्देश दिया। प्रशासन के कड़े रुख देख लोगो ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। साथ ही अपनी समस्या भी बताई। आरडीओ बसंतपुर देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश सड़क पर मकई सुखाकर अतिक्रमण करनेवालो से सड़क को मुक्त कर लिया गया हैं। साथ ही सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में दुवारा ऐसा करने पर कठोर करवाई की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं