अमृत कुमार सागर/ बलुआ बाजार (सुपौल)।
जीविका दीदियों के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में प्रभावी रोकथाम वाले उच्चस्तरीय मानक वाले डबल लेयर मास्क का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा सभी घरों में छह-छह मास्क का वितरण किया जा रहा है। इन मास्क के निर्माण की जिम्मेदारी जीविका की महिलाओं को दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के पंचायतों में सैकड़ों जीविका दीदी के द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है। जीविका की दीदियां आपदा को अवसर में तब्दील करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिससे कि आर्थिक स्वावलंबन के साथ कोरोना को मात दिया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं