अररिया के रानीगंज की घटना
अररिया (राज टाइम्स)
रानीगंज थाना क्षेत्र के बिस्टोरिया डुमरिया के बीच मे शनिवार की संध्या तकरीबन साढ़े सात बजे एक सिगरेट व्यापारी से अज्ञात अपराधी के द्वारा गोली मार कर लगभग डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना पंचायत के रहटमीना निवासी
विष्णुकांत झा पिता तारानंद झा के द्वारा ग्रामीण इलाकों के बाजार में सिंगरेट की बिक्री कर अपने मोपेड गाड़ी से वापस फारबिसगंज की ओर जा रहे थे कि रानीगंज फारबिसगंज मार्ग पर बिस्टोरिया एवं डुमरिया के बीच दो स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार अपराधियों ने व्यापारी दो गोली मार साथ रहे रुपये को लूट कर फरार हो गए।अपराधियों के द्वारा चलाये गए गोली से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।बताया गया है कि एक गोली बायीं बांह व दूसरी गोली बायीं जांघ में लगी है।घायल अवस्था मे रहे उक्त ब्यापारी को पिछे से आ रहे राहगीरों के द्वारा आनन फानन में रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा बांह की गोली को निकाल कर प्रथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया है जहाँ चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
मौके पर पहुची पुलिस जुटी जाच में
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस हॉस्पिटल पहुंच पीड़ित का बयान दर्ज करते हुए एवं घटना की जानकारी लिया व अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कही है
घटना की सूचना पर पहुचे डीएसपी पुष्कर कुमार।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घायल व्यापारी से मामले की विस्तृत जानकारी लिया है। इस सन्दर्भ में अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है,जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा । बता दे कि व्यापारी विष्णुकांत झा पिता तारानंद झा भरगामा प्रखंड के सिमरबनी, महथावा, भरगामा आदि जगहों से सिगरेट बेचकर लौट रहे थे।
वर्तमान में फारबिसगंज के सायरा नगर में रह कर व्यापार करता रहा है ।
जहां आज व्यापार कर घर लौटने के क्रम में इसके साथ यह घटना घटी ।
कोई टिप्पणी नहीं