सुपौल (राज टाइम्स)। क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत की ऑनलाइन बैठक चंद्रशेखर अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना महामारी के कारण 27 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सामुहिक आयोजित होने वाले क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस कार्यक्रम को कोरोना गाइडलाइंस में मनाने का निर्णय लिया गया। प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि बैठक में वर्तमान परिस्थितियों में संगठन के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लेने आह्वान किया गया।
उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ समाज एवं खिलाड़ियों के बीच क्रीड़ा भारती के पंचसूत्री कार्यक्रम तथा कोरोना बचाव हेतु जागरूकता, उन्हें मानसिक अवसाद से उबरने के लिए प्राणायाम, योग, व्यायाम एवं ध्यान कराने का आह्वान किया गया।
नवगठित सुपौल जिला कार्यकारिणी के
अध्यक्ष अनिल कुमार भगत एवं मंत्री मुकूल दास ने बताया कि सुपौल जिला प्रशासन के
वीकेंड लाकडाउन का अनुपालन करते हुए सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में हनुमान जयंती
सह क्रीडा भारती स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं