Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जोगबनी- मधेश मीडिया द्वारा मिशन नेपाल के अंतर्गत मधेशी योद्धाओं व पत्रकारों को दी गयी श्रद्धांजलि


स्मृति पार्क के लिए सरकार से रखेंगे प्रस्ताव


जोगबनी (राज टाइम्स)


नेपाल के प्रदेश संख्या दो के सिरहा जिले के लाहान में शनिवार को एक कार्यक्रम के बिच मधेश आन्दोलन के संयोजक स्वर्गीय कृष्ण बहादुर यादव व पत्रकार एवं कलाकार गुरुशरण सदाय को श्रद्धाजंलि अर्पण किया गया । लाहान स्थित शहिद चौक में मधेश मिडिया मिसन नेपाल के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कलाकार, पत्रकार, समाजसेवी एवं बुद्धिजिवी की उपस्थिति थी ।
मधेश आन्दोलन को उत्कर्ष में पहुचाने में अपने जान की बाजी लगाने वाले कृष्ण बहादुर यादव को श्रद्धांजलि देते हुए मधेश मिडिया मिसन के केन्द्रिय अध्यक्ष दिनेश्वर गुप्ता ने अपने मंतव्य में कहा कि मधेश सहित देश के राजनीतिक परिवर्तन में स्वर्गीय यादव का विशेष योगदान रहा।इनके द्वारा अपने जीवन काल मे किसी भी पद का मोह न कर समाज के परिवर्तन के लिए हमेशा अग्रसर रहे इनके बलिदान को यह शहिद के नगर सदैव याद रखेगा।


स्मृति पार्क के लिए सरकार से रखेंगे प्रस्ताव ।

मधेश विद्रोह ताका के सह-संयोजक समेत रहे मधेश मिडिया मिसन नेपाल के अध्यक्ष दिनेश्वर गुप्ता के द्वारा स्वर्गीय यादव के बलिदान ब्यर्थ नही जाने देने की बात कहते हुए उन्होनो कहा कि इनके स्मृति पार्क बनाने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे। अध्यक्ष गुप्ता के अनुसार नेपाल में संघीयता के नीव रखने में मधेश आन्दोलन के कई योद्धा के द्वारा अभी भी संघर्षमय जिवन जीने के लिए बाध्य हैं जबकि इनलोगो के योगदान से ही कई नेता कार्यकर्ता देश के राजनीति में स्थापित हुए हैं लेकिन दुर्भाग्यवश मधेश आन्दोलन के वास्तविक सिपाही अभी भी अपने अस्तित्व को खोज रहे है।
वही इसी कार्यक्रम में अध्यक्ष गुप्ता के द्वारा मुसहर समुदाय के पत्रकार एवं कलाकार स्वर्गीय गुरुशरण सदा को श्रद्धान्जली अर्पण करते हुए कहा कि सदा के द्वारा कम समय में अपने आप को बहुप्रतिभाशाली बनाया इनका जिवन का साहासिक यात्रा अन्य लोगो के लिए प्रेरणादायी है। सदाय के अल्पआयु में हुए निधन प्रति गहरा संवेदना ब्यक्त करते हुए गुप्ता के द्वारा शोकाकुल परिवार के साथ हर कदम में मधेश मिडिया मिसन नेपाल सारथी के तरह साथ रहने की बात कही है।

कार्यक्रम में ये थे सहभागी

उक्त कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासंघ सिरहा के अध्यक्ष मनोज बनैता यादव, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नेपाल, सह सचिव राजेन्द्र महतो, जसपा के युवा नेता मनोज (मन्जे) यादव, जसपा के नेता बलिराम यादव, बुद्धिजीवी जयकिशोर यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों द्वारा स्वर्गीय यादव व सदाय को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं