Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल - रेडक्रॉस सोसायटी ने किया मास्क का वितरण

सुपौल (राज टाइम्स)। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सुपौल शाखा द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज महावीर चौक, स्टेशन चौक एवं लोहिया नगर चौक पर आम नागरिक, रिक्शा चालक, ठेला चालक, फल विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया गया। जिले में बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी है। अभी भी बिना मास्क के लोग घरों से बाहर दैनिक कार्य के लिए निकल रहे हैं। जबकि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही सुरक्षा कवच है।

रेडक्रॉस सोसायटी ने आम नागरिकों से अपनी जिम्मेदारी को समझने की अपील करते हुए कहा कि वे बिना मास्क के घर से ना निकले। स्वयं भी बचे और दूसरों को भी कोरोना से बचाए। बार बार साबुन से हाथ धोएं। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। बुजुर्ग एवं बच्चों पर विशेष निगरानी रखें। इस महामारी से बचने के लिए जन लसहयोग जरूरी है। कोरोना वायरस भी लंबे समय चलेगा। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है। आज के इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, गोविंद पासवान, पंकज मेहता, अमरनाथ साह इत्यादि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं