राज टाइम्स, किशनगंज
कोरोना संक्रमण के बाद भारत नेपाल सीमा पर सख्ती के बाद खुली सीमा से चोरी छिपे अवैध रूप से नेपाल से भारत प्रवेश किये चार अफ्रिकी फुटबाल खिलाड़ी को एसएसबी ने हिरासत में लिया है ।एसएसबी 8 वी वाहनी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी अफ़्रीकन नागरिक को
भारत -नेपाल सीमा के बोर्डर पिलर संख्या 822 के समीप से एसएसबी 8 वी वाहनी के द्वारा टुक्रिया बस्ती के नजदीक से सोमवार दोपहर साढे 3 हिरासत में लिया है। यह चारो ब्यक्ति नेपाल के
मेचीनगर नगरपालिका के वार्ड संख्या 4 स्थित बाहुनडाँगी स्थित मिलन चोक के खुली सीमा से भारत प्रवेश किया था ।
इन लोगो को लिया गया है हिरासत में।
हिरासत में लिए गए अफ़्रीकन नागरिक अफ्रीका के रिपब्लिक क्यामरुन के 25 वर्षीय टीना डायडर, 30 वर्षीय अगौमे अम्बासा लिन राउल, रिपब्लिक गिनी बिसाऊ के 29 वर्षीय क्यामरा फोफाना उसुमाने व रिपब्लिक बेनिन के 22 वर्षीय एडजोबो ओडजुमोनला आर्मल ओडिलो रहने की बात एसएसबी ने कही है।
हिरासत में लिए गए ब्यक्ति के पास से पासपोर्ट एक पीस, भारतीय करेंसी 48 हजार 330 रुपये, नेपाली 50 रुपये , फुटबाल, जूता व बैग बरामद किया है। इन लोगो के द्वारा एसएसबी को दिए गए बयान के अनुसार नेपाली फुटबल टिम के सम्झौता अनुसार खेल खेलने के लिए नेपाल आने की बात कही है जिसका सम्झौता समाप्त होने के बाद भारत जाने की बात कही है। वही पूछताछ के बाद
एसएसबी के द्वारा हिरासत में लिए गए चारो ब्यक्ति को आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए नक्सालबारी पुलिस के जिम्मे देनेकी बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं