पवन साह, विराटनगर(राज टाइम्स)
बाल बालिका के क्षेत्र में 104 वर्षों से कार्य कर रही क्वानिज इंटरनेशनल के द्वारा प्रदेश एक कि राजधानी विराटनगर में क्वानिज क्लब अफ़ विराटनगर के नाम से स्थापना किया है।
क्वानिज इटहरी व क्वानिज कान्तिपुर के प्रायोजन में स्थापना किये गए क्वानिज क्लब अफ़ बिराटनगर के पदाधिकारी को प्रमाण पत्र, ब्याच, क्लब के झन्डा व ब्यानर क्वानिज इंटरनेशनल के मुख्य कार्यालय अमेरिका से भेज कर हस्तांतरण किया गया है।विराटनगर के एक होटल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में
क्वानिज क्लब अफ़ विराटनगर के पदाधिकारी को प्रमाण पत्र व ब्याच बितरण कार्यक्रम में जिला सेक्रेटरी मनिषा बिमली व ट्रेजर संतोष पोखरेल तथा प्रदेश एक के संयोजक फ़ेवा लिम्बु की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । उक्त कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेन्ट नयन पराजुली, इलेक्ट प्रेसिडेन्ट बिपिन पासवान, वाइस प्रेसिडेन्ट ज्योति बिक्रम शाह, सेक्रेटरी आकाश अग्रवाल, ट्रेजर साबित्रा तिवारी, जॉइन्ट ट्रेजर अनामिका पोखरेल व राहुल भट्टराई सहित सदस्य मनोज मंडल, संजय कर्ण, आनन्द लखौटिया, तारा खड्का, शौरभ भट्टराई, निलेश डागा, संतोष साह मनोज खत्री सन्ध्या अधिकारी व आशुतोष खड्का सहित अन्य की सहभागीता थी।
कोई टिप्पणी नहीं