आज सुबह पैदल घुमने निकलें 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। आज सुबह महेंद्र चौधरी विजलपुर, सतरकटैया, पंचगछिया निवासी सुबह टहलने निकले थे। सिमराही जे पी चौक पार करने के दौरान प्रतापगंज की ओर से आ रही अज्ञात ट्रक उसे रौंदते हुए सरायगढ़ की ओर भाग गई।
इस दुर्घटना में महेंद्र चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिमराही में आये दिन हो रही दुर्घटना का कारण NH57 ऑथोरिटी और जिला भु- अर्जन कार्यालय के ढुलमुल नीति को जिम्मेदार ठहराया। लोगों का कहना था कि इन दोनों के ढुलमुल रवैया के कारण सड़क संकीर्ण होनी के कारण हो रही है।
लोगों ने बताया कि जिला भु-अर्जन के द्वारा स्थानीय जय प्रकाश साह ने बताया मुआवजा का भुगतान 2009 से अब तक नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। जब तक जिला पदाधिकारी एवं एनएच के पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
वहीं पुलिस पदाधिकारी रजनीश केसरी लोगों को समझाने में लगे दिखे। अंचलाधिकारी प्रिती कुमारी ने आश्वासन दिया की मृतक को चार लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा। उसके उपरांत 3 घंटे के बाद जाम हटाया गया।
बताते चलें कि सिमराही एनएच 57 के लिये सरकार द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन से संबंधित कई मामला मुआवजा को लेकर न्यायालय में लंबित था जिसका फैसला न्यायालय द्वारा स्थानीय जमीन मालिकों के पक्ष में सुनाया जा चुका है। फिर भी एनएचआई ऑथोरिटी द्वारा भू अर्जन कार्यालय को राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उन्हें अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं