Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल- सब्जी बाजार की भीड़ कोरोना संक्रमण के लिए खतरा

सुपौल से लालबहादुर यादव की रिपोर्ट

 किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में हजारों की भीड़ कोरोना संक्रमण के लिए खतरा उत्पन्र कर सकता है । हैरत की बात यह है कि इस खतरनाक संक्रमण के संदर्भ में जानकारी होने के बावजूद भी लोग ना तो मास्क लगाते हैं और न ही शरीरिक दूरी का ही पालन करते हैं। लोगों के अनुसार सब्जी बाजार में जगह की कमी के कारण भी भीड़ इकट्ठा होती है। जहां लोग चाहकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोगों ने सब्जी बाजार को हाई स्कूल मैदान में शिफ्ट करने का आग्रह स्थानीय प्रशासन से किया है।

किशनपुर का सब्जी बाजार

वहीं दूसरी ओर प्रशासन के अनुसार दिन रात कोरोना से होने वाली मृत्यु की घटना से अवगत होने के बावजूद लोग करोना जैसे संक्रमण के फैलाव को आमंत्रण दे रहे है जो काफी चिंता का विषय है। अधिकारियों की माने तो जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक पूरी तरह से संक्रमण के फैलाव को रोकना मुश्किल साबित होगा। वहीं आरडीओ अजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सब्जी बाजार को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन संक्रमण से बचने के लिए सावधानी जरुरी है। वरना जगह बदलने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। पदाधिकारी द्वय के अनुसार प्रखंड, अंचल व थाना परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं