विराटनगर ( राज टाइम्स )
कोविड 19 से बचाव को लेकर विराटनगर के सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य कर रही सामाजिक संस्था सानाहाथ नेपाल, आफ़न्त नेपाल व सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र रानी के द्वारा जनचेतना मूलक कार्यक्रम तथा मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बाहरी लोगों से ज्यादा सम्पर्क में रहते है। इस वैश्विक महामारी से कैसे खुद व परिवार के लोग को बचा सकते है इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर लोगो को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम ईलाका पुलिस कार्यालय रानी के महिला तथा बाल बालिका शाखा की पुलिस नायब निरीक्षक तारा बिष्ट के निगरानी में संम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का मूल नारा 'मानव के गन्तव्य व मानव तस्करीअन्त्य करने के नारा के साथ नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही है।
बता दे कि कार्यक्रम के आयोजक साना हाथ नेपाल काफी समय से सीमावर्ती इलाका में मानव तस्करी के विरुद्ध तथा महिला हिंसा के विरुद्ध निगरानी कर रही है। उक्त संस्था के द्वारा सीमावर्ती इलाकों से सैकड़ो महिला बाल बालिका को तस्कर के चुंगल से मुक्त करा परिवार को सुपुर्द करने में सफल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं