विराटनगर (राज टाइम्स)
जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के मोरंग जिले में दैनिक सैकड़ो की संख्या में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या के मद्देनजर शनिवार से लॉकडाउन लगाने की तैयारी को लेकर विराटनगर में प्रमुख जिला अधिकारी कोष हरि निरौला के नेरत्तिव में डीएमसी की बैठक की जा रही है ।बैठक में शामिल समाचार स्रोत की माने तो विराटनगर में ही रोजाना एक सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे है जिसको लेकर लॉकडाउन लगाने व इस अवधि में खुलने वाली दुकान की तय समय सीमा पर मंथन किया जा रहा है सूत्र की माने तो शनिवार से लकडाउन लगाने पर ही सभी डीएमसी के बैठक में शामिल सदस्यों की राय है क्योंकि गुरुवार तक सिर्फ विराटनगर महानगरपालिका के अंदर संक्रमित की संख्या एक हजार से ज्यादा है ।वही सुनसरी जिले में शुक्रवार (आज) से ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है
कोई टिप्पणी नहीं