
रिपोर्ट- शदाब नेजामी
त्रिवेणीगंज (सुपौल)(एसएनबी)। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत गंदगी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत प्रखंड त्रिवेणीगंज के विभिन्न पंचायतों में श्रमदान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत जदिया,नंदना, कोरियापट्टी पूराब, महेशआ, गुड़िया, बभनगामा, बरकुरबा, इत्यादि पंचायतों में सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
गंदगी मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु कोरिया पट्टी पूरब के हॉस्पिटल एवं समुदायिक विकास भवन में साफ सफाई का कार्य किया गया, जिसमें प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार, कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार, डीआरपी लभी कुमारी, एवं स्वच्छता ग्राही अविनाश अजीत मिथिलेश गौतम सोनू संतोष नितिन बिहारी सुबोध सुरेंद्र संजय इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं