किशनपुर (राज टाईम्स)। कोसी बराज से अचानक 2 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी छोड दिए जाने के बाद गांव में पानी का फैलाव तेजी से हो रहा। वहीं गांव में पानी फैलने के बाद नौआबाखर, मुरकुचिया, मोमिन टोला, झखराही, पीरगंज ठाढ़ीधता, मौजहा, पंचगछिया, बेगमगंज, खखई, दुबियाही, सिसवा, दिघिया, बौरहा, बुर्जा, सोनवर्षा, परसा, परसाही, एकडारा आदि गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। कई परिवार तो पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लेने की तैयारी में जुट गए है। वहीं पानी बढ़ने के बाद आरडीओ अजीत कुमार एवं सीओ नागेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुट गए है।
आरडीओ श्री कुमार ने बताया कि पूर्व सूचना के मुताबिक कोसी बांध के अंदर बसे सभी लोगों को अर्लट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दस मोटर बोट सहित पांच दर्जन नाव के नाविको को अर्लट मोर्ड में रखा गया है जो लोग बाहर निकलना चाहते है उसे बाहर निकाला जा रहा है। वहीं कोसी विभाग के इंजीनियरों की माने तो पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गई है। नाजुक बिंदुओ पर बोरा एवं बोल्डर क्रेटिंग का कार्य कराया जा रहा है।
आरडीओ श्री कुमार ने बताया कि पूर्व सूचना के मुताबिक कोसी बांध के अंदर बसे सभी लोगों को अर्लट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दस मोटर बोट सहित पांच दर्जन नाव के नाविको को अर्लट मोर्ड में रखा गया है जो लोग बाहर निकलना चाहते है उसे बाहर निकाला जा रहा है। वहीं कोसी विभाग के इंजीनियरों की माने तो पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गई है। नाजुक बिंदुओ पर बोरा एवं बोल्डर क्रेटिंग का कार्य कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं