प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नेपाल के विराटनगर में होने वाले ऐतिहासिक राधाकृष्ण रथयात्रा को इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थ...
प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नेपाल के विराटनगर में होने वाले ऐतिहासिक राधाकृष्ण रथयात्रा को इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया है। आइये विस्तार से जानते है हमारे नेपाल संवाददाता पवन साह से
 |
फाईल फोटो |
अंतरराष्ट्रीय
डेस्क (राज टाइम्स)। प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नेपाल के विराटनगर
में होने वाले ऐतिहासिक राधाकृष्ण रथयात्रा को इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण
स्थगित किया गया है।
 |
फाईल फोटो |
 |
फोटो- पत्रकार सम्मलेन को संबोधित करते श्रीराधाकृष्ण रथयात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष व अन्य |
श्रीराधाकृष्ण रथयात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष बाबुराजा ओझा
ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन करते हुए यह जानकारी दी। श्री ओझा ने बताया कि झूलन
महोत्सव व राधाकृष्ण रथयात्रा सार्वजनिक रुप से नहीं करने के बाद भी जारी परंपरा
को कायम रखते हुए कार्यसमिति के द्वारा चयनित समिति, पदाधिकारी व पण्डित के साथ आन्तरिक रुप से आयोजन किया जाएगा। विराटनगर
में निकलने वाले इस ऐतिहासिक रथ यात्रा में प्रत्येक वर्ष 5 लाख से अधिक भक्त
जुटते है। जिसमे सबसे ज्यादा भक्त भारत से विराटनगर पहुचते रहने का रिकार्ड रहा
है।
कोई टिप्पणी नहीं