Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- ससुराल में मिला युवक का शव, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप


ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में

रिपोर्ट @ त्रिभुवन ठाकुर

फारबिसगंज (राज टाइम्स). शनिवार की सुबह ससुराल में एक युवक का शव मिलने पर सनसनी क्षेत्र फैल गई। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता शब्बीर पिता इतबारी वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मृतक मासूम अंसारी की शादी फारबिसगंज के ही वार्ड संख्या 19, दल्लू टोला निवासी इमामुल पिता सकेदुल की पुत्री रूबी खातून से हुई थी। युवक बीते 3-4 दिनों से ससुराल में ही था। शनिवार की सुबह समधी का फोन आया कि मासूम ने पंखा से खुद को लटका कर आत्महत्या कर ली है। तब मैंने तत्काल अपने समाज के गणमान्य लोगों ग़ालिब, इकराम, इमामुल, दिलशाद सहित पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

सूचना पर स्थानीय थाना से विमल मण्डल, अरबिंद कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेजा। इधर मृतक के पिता ने आवेदन में ग्राम हरिपुर थाना फारबिसगंज निवासी साहेराव पिता रुस्तम सहित रूबी खातून, इमामुल, जसमीन, सहजादी को आरोपी बनाया है। जिसमे पुलिस ने इमामुल को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्लू टोला के स्थानीय लोगों ने बीते रात युवक को करीब 9 बजे केला ले कर ससुराल जाते देखा था। ज्ञात हो कि युवक स्थानीय वीरभान चौक पर सलून चलता था। मृतक चार भाई में दूसरे नम्बर पर था।
थानाध्यक्ष ने घटना के सम्बंध में बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं