नरपतगंज (राज टाइम्स) । बसमतिया पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान नेपाल से शराब ले कर आ रहे दो ब्यक्ति को सात बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बसमतिया थानाध्यक्ष परितोष कुमार दास से मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से दो व्यक्ति शराब लेकर ऋषि देव टोला के रास्ते आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू किया गया।
जांच के दौरान दो व्यक्ति के पास से सात बोतल नेपाल निर्मित उमँगा नामक देशी शराब बरामद हुआ जिसे जब्त कर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार यादव, साकिन लदौड़ वार्ड संख्या 17, थाना अलौली, जिला खगड़िया एवं महरगी पासवान, साकिन बसमतिया वार्ड संख्या 05, थाना बसमतिया जिला अररिया बताया है।
बसमतिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त शराब व गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को कागजी कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में शनिवार को अररिया भेज दिया गया है।
बसमतिया थानाध्यक्ष परितोष कुमार दास से मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से दो व्यक्ति शराब लेकर ऋषि देव टोला के रास्ते आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू किया गया।
जांच के दौरान दो व्यक्ति के पास से सात बोतल नेपाल निर्मित उमँगा नामक देशी शराब बरामद हुआ जिसे जब्त कर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार यादव, साकिन लदौड़ वार्ड संख्या 17, थाना अलौली, जिला खगड़िया एवं महरगी पासवान, साकिन बसमतिया वार्ड संख्या 05, थाना बसमतिया जिला अररिया बताया है।
बसमतिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त शराब व गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को कागजी कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में शनिवार को अररिया भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं