प्रतापगंज (राज टाइम्स)। प्रखंड़ क्षेत्र के चिलौनी उतर पंचायत में 20 जुलाई को आशाकर्मी की पति के मौत कोरोना पाजिटिव होने के कारण होने के बावजूद वार्ड़ 15 को न तो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है न इस टोले को सेंटेनाइज हीं किया गया है। जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है।
जानकारी अनुसार इस पंचायत में अब तक तीन कोरोना पोजेटिव मरीज निकल चुके हैं। बुधवार को एसडीएम सुभाष कुमार भी सीओ प्रतापगंज के साथ आकर मृतक के परिजनों सहित वार्ड के लोगों को आश्वस्त किया था कि शीध्र लोगों की कोरोना जांच करवाई जाए और क्षेत्र को सेनेटाईज्ड करवाया जायेगा। लेकिन न तो कोई टीम जांच के लिए आई न सेंनेटाईज हीं किया गया।
स्थानीय पत्रकार दीपक कुमार एवं एनजीओ नई किरण के कॉर्डिनेटर संजय कुमार वर्मा ने मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए अपने निजी खर्च पर उक्त मृतक के घर सहित टोले को सेंनेटाईज करवा कर लोगों को भयभीत न होने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ एक दुसरे से दूरी बनाकर रहने की भी सलाह दी। उन्होंने लोगों को आवश्यक काम से हीं घर से निकलने को कहा। पत्रकार द्वारा पंचायत के अति संवेदनशील वार्ड में किये गये कार्यों की लोगों ने सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं