Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल/सुनसरी- नशीली दवा के साथ सात कारोबारी गिरफ्तार


सुपौल जिला के बीरपुर का राकेश मंडल सहित अन्य नशीली दवाओं के कारोबारी बताए गए
इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स)। एक नम्बर प्रदेश पुलिस  कार्यालय के निर्देश पर सुनसरी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशीली दवाओं के विरुद्ध स्वीप ऑपरेशन के अन्तर्गत सात कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के इंस्पेक्टर सरोज खनाल के नेतृत्व की पुलिस की टीम के द्वारा एक सप्ताह के निगरानी के बाद इन सभी को गिरफ्तार किया है।




नशीली दवाओं के बड़े कारोबारी के रूप में संगठित हो कर कार्य कर रहे इन सभी लोगो को पत्रकार सम्मेलन के मार्फ़त सुनसरी पुलिस ने सार्वजनिक किया है।
गिरफ्तार संगठित गिरोह के नेटवर्क मूख्यत सीमावर्ती कोशी इलाके सहित हरिपुर,भण्टाबारी, लौकही, बराहक्षेत्र नगरपालिका के प्रकाशपुर, चकरघट्टी चतरा, उदयपुर के इलाकों में सक्रिय हो कर नशीली दवा के कारोबार में संलिप्त रहा है।  वही सुनसरी पुलिस के द्वारा इटहरी,धरान तथा सप्तरी जिले में सक्रिय रहे नशीली दवा के कारोबारी को गिरफ्तार करने की बात कही है।
 गिरफ्तार सातों व्यक्ति की नशीली दवाओं के कारोबारी होने की पुष्टि पुलिस अनुसंधान में हुई है। गिरफ्तार कारोबारी में बीरपुर वार्ड संख्या एक के  21 वर्षीय राकेश कुमार मंडल उर्फ शिबू, नेपाल के सुनसरी जिले के 29 वर्षीय पंकज यादव,  श्रीपुर के 19 वर्षीय सुनिल मुखिया, कोशी गावपालिका के बीरेन् मरवैता यादव, चतरा के 47 वर्षीय राजु शर्मा, कोशी के सुनिल कुमार यादव व वराहाक्षेत्र प्रकाशपुर के 37 वर्षीय खेम प्रसाद लुईटेल बताए गए हैं।
इनसभी के पास से विभिन्न प्रकार के नशीली दवा व अन्य सामान बरामद करने की बात सुनसरी के एसपी कमल थापा ने कही है । श्री थापा ने बताया कि अवैध कारोबारी के पास से डाइलेक्स डि.सी. 326 बोतल, स्पास्मोप्रमोक्सिबन 1872 कैप्सूल बरामद किया गया है । वही इनलोगो के साथ से  को 10 प 9332 नम्बर के पल्सर मोटर साईकल, को 24 प 5485 नम्बर के  ग्लाईडेटर मोटरसाईकल व आठ पीस मोबाइल बरामद किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं