![]() |
फोटो- सडक पर धान रोपनी कर विरोध जताते जाप कार्यकर्ता |
किशनपुर (सुपौल) (राज टाइम्स)। मुख्य सडक पर जल जमाव की समस्या से आहत जनअधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सोमवार को राजपुर पंचायत के मधुरा चौक एवं थरिया गांव के विश्वकर्मा चौक पर जलजमाव के बीच धान की फसल लगाकर विरोध जताया। प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इन दोनों सडक से होकर 20 से 25 गांव के लोग प्रखंड एवं जिला मुख्यालय आते जाते रहते हैं लेकिन जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। यही हाल किशनपुर भाया बेलही होते हुए थरबिट्टा स्टेशन के दक्षिणि ढ़ाला तक जाने वाली सडक का भी है। हैरत की बात यह है कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिघियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बिहार कोरोना, वज्रपात एवं बाढ की दंश झेल रही है। दलित, पीड़ित एवं शोषितों को देखने वाला कोई नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है और सरकार अपनी झूठी कामयाबी बताकर पुनः सत्ता में आना चाहती है जो संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे जाप कार्यकर्ता सरकार की सच्चाई जनता के सामने उजागर करके रहेगी। इस अवसर पर सुभाष पंडित, संजय पासवान, दीपू चन्द्र नायक, वीरेन्द्र सुतिहार, विजय कुमार, नरेश मेहता, गंगा पासवान, राजकुमार शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, सुरेश मेहता, मुकेश साह, विकास सुतिहार, रमेश मेहता, कुलदीप पासवान आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं