Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- कोरोना महामारी के कारण व्हाट्सएप्प पर आयोजित हुई क्रीडा भारती की उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक


सुपौल (राज टाईम्स) । उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक वैश्विक कोरोना महामारी के कारण कल रविवार को व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रांत के 20 जिलों में योगाभ्यास कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सह मंत्री मधुमयनाथ अब बंगाल के साथ बिहार - झारखण्ड में भी संगठन के कार्य विस्तार तथा क्रीडा भारती के सक्षम महिला निर्भय महिला की क्षेत्र संयोजिका श्रीमती शकुंतला मिश्रा अब क्रीडा भारती की उत्तर पूर्व क्षेत्र महिला प्रमुख के रूप में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड प्रान्त में महिलाओं के लिए कार्य करेंगी।

बैठक में उन्होंने बताया कि चीनी समानों, एप एवं मार्शल आर्ट का भी बहिष्कार करने का आग्रह किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर बिहार प्रांत के प्रयास को उन्होंने सराहा और खेल दिवस की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया । बैठक में प्रांत अध्यक्ष मा. चंद्रशेखर अधिकारी, मा. उपाध्यक्ष सुमन चंद, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, प्रांत सहमंत्री नवीन सिंह परमार, कोशी विभाग संयोजक रोशन सिंह धोनी, सारण विभाग संयोजक डॉ. सुधीर सिंह ने भाग लिया।
प्रांत अध्यक्ष मा. चंद्रशेखर अधिकारी ने बताया कि पहली बार क्रीडा भारती के आहृवान पर 55 अनुमंडलों में परिवार योग में लोगों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांत कार्यकारिणी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं ।
प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने विश्वास दिलाया कि प्रांत टोली के सभी सदस्यों के सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी 22 जिलों में हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद जी की जयंती सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई जाएगी एवं खेल कार्यक्रम होंगे । सह मंत्री श्री नवीन सिंह परमार ने बताया कि चम्पारण एवं सारण विभाग में भी लोगों ने परिवार योग में सहयोग किया। कोरोना वायरस से विश्व को बचाने के लिए बैठक का समापन शान्ति मंत्र से किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं