Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल - भारत के राजदूत व नेपाल के महान्यायाधिवक्ता के बीच सोमवार को औपचारिक भेटवार्ता, सदियों पुराने संबंधों पर चर्चा



इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । नेपाल में भारत के राजदूत विनयमोहन क्वात्रा व नेपाल के महान्यायाधिवक्ता अग्निप्रसाद खरेल के बीच सोमवार को औपचारिक भेट वार्ता हुई है। भेट के क्रम में  राजदूत क्वात्रा ने दोनों देश के बीच सदियों पुरानी संबंध पर चर्चा करते हुए भारत नेपाल के बीच चल रहे विभिन्न योजना के बिषय में चर्चा करने के साथ-साथ चल रहे कार्यो की भी समीक्षा किया।

महान्यायाधिवक्ता खरेल ने संविधान सभा से बने नेपाल के संविधान के कार्यान्वयन के अंतिम चरण में होने की जानकरी दी, साथ ही संविधान के अनुसार ही अन्य कार्य होने की जानकारी राजदूत क्वात्रा को  दी। बातचीत के क्रम में महान्यायाधिवक्ता तथा सरकारी वकीलों के पिछले  वर्ष भारत में हुए अध्ययन-भ्रमण की भी समीक्षा की। वही राजदूत क्‍वात्रा के द्वारा नेपाल के सरकारी वकिल के लिये ट्रेनिंग, अध्ययन, भ्रमण तथा उच्च शिक्षा की ओर अविलम्ब आगे के कार्यक्रम आयोजित करने की बात राजदूत ने कही।
वही नेपाल के महान्यायाधिवक्ता का कार्यालय व भारत के महान्यायाधिवक्ता के कार्यालय के बीच आपसी सहयोग आदान प्रदान करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात पर भी विचार विमर्श किया गया. इस भेटवार्ता में नेपाल के नायव महान्यायाधिवक्ता पद्मप्रसाद पाण्डे, सहन्यायाधिवक्ता लोकराज पराजुली व खेमराज ज्ञवाली शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं